Social Media

How could be Social Media in 2014: It all about to show

05 Dec 2013

Sports

Entertainment

अच्छे ग्लोबल संकेतों से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी



विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी का रुख देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का भाव 186 रुपये की तेजी के साथ 27,165 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी 248 रुपये की तेजी के साथ 37,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 186 रुपये अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,165 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जिसमें 836 लॉट के लिए कारोबार हुआ. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 248 रुपये या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,520 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 827 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दर में वृद्धि की कमजोर संभावना दिखाई दे रही है और इसकी वजह से मजबूत वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई.



About Hemant Verma

Adds a short author bio after every single post on your blog. Also, It's mainly a matter of keeping lists of possible information, and then figuring out what is relevant to a particular editor's needs.

No comments:

Leave a Reply

Gold

Silver

Wisata

Feature

Gadget

Kuliner